दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs SL: भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने श्रीलंका को 142 रनों पर रोका

इंदौर में खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में श्रींलका ने भारत को 143 रनों का लक्ष्य दिया है. युवा गेंदबाज नवदीप सैनी ने चटकाए 2 विकेट.

SAINI
SAINI

By

Published : Jan 7, 2020, 8:38 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 9:13 PM IST

इंदौर: श्रीलंका ने मंगलवार को होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में भारत के सामने जीत के लिए 143 रनों का लक्ष्य रखा है.

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलकांई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 142 रन का स्कोर बनाया. मेहमान टीम को दानुष्का गुनाथिलाका (20) और अविष्का फर्नाडों (22) ने पहले विकेट के लिए 4.5 ओवरों में 38 रन की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दी.

इसके बाद श्रीलंकाई टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई. अपने बल्लेबाजों की ओर से बड़ी साझेदारी न कर पाने के कारण मेहमान टीम बड़े स्कोर की ओर अग्रसर नहीं हो पाई और वे 142 रन तक ही पहुंच सकी.

शार्दुल ठाकुर

श्रीलंका के लिए कुशल परेरा ने सर्वाधिक 34 रन बनाए. उन्होंने 28 गेंदों पर तीन छक्के लगाए. उनके अलावा फर्नाडो ने 16 गेंदों पर पांच चौके और गुनाथिलाका ने 21 गेंदों पर तीन चौके लगाए.

धनंजय डी सिल्वा ने 13 गेंदों पर दो चौकों के सहारे 17 और वानिंदु हसरंगा ने 10 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 16 रनों की पारी खेली.

भारतीय टीम के लिए शार्दुल ठाकुर ने चार ओवरो में 23 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किया.

उनके अलावा कुलदीप यादप ने 38 रन पर 2 विकेट और नवदीप सैनी ने 18 रन पर 2 विकेट अपने नाम किए जबकि चोट के बाद टीम में वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला.

Last Updated : Jan 7, 2020, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details