हैदराबाद :क्रिकेट फैंस इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि श्रीलंका ने दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज दिए हैं. वहीं, बल्लेबाजी की बात आती है तो भारत ने महान बल्लेबाज दिए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच में गेंदबाजी करते हुए लसिथ मलिंगा ने दो विकेट ले कर रिकॉर्ड कायम किया था. वे टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. वहीं, टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के नाम है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी में श्रीलंका और बल्लेबाजी में भारत का है दबदबा
टी-20 में रन लेने के मामले में भारत के रोहित शर्मा शीर्ष कर हैं. वहीं, सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में लसिथ मलिंगा सबसे आगे हैं.
MALINGA AND ROHIT
यह भी पढ़ें- मोहम्मद शमी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, 15 दिनों में करना होगा सरेंडर
वहीं, बल्लेबाजी की बात करें तो हर फॉर्मेट में भारतीय बल्लेबाज ही सबसे आगे हैं. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है. उन्होंने टेस्ट में 15,921 रन वहीं वनडे में 18,426 रन बनाए हैं. टी-20 फॉर्मेट में हिटमैन रोहित शर्मा टॉप स्कोरर हैं. टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने सबसे ज्यादा 2422 रन बनाए हैं.
Last Updated : Sep 29, 2019, 5:05 AM IST