कराची : दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने यूट्यूब वीडियो में कहा, "उभरते हुए खिलाड़ियों को लाइफस्टाइल को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए. अगर वो करेंगे तो उनके लिए फिल्में सही जगह है."
खिलाड़ी बच्चों के लिए रोल मॉडल होते हैं
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी उन्होंने कहा, "हमने कभी इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि हम मैदान पर कैसा दिखते हैं. मैच के बाद आप जो चाहें वो करिए. खिलाड़ी बच्चों के लिए रोल मॉडल होते हैं और खिलाड़ी जो करते हैं वहीं बच्चे करते हैं. खिलाड़ी को इस बात को लेकर सतर्क रहना चाहिए कि वो किस तरह का उदाहरण पेश कर रहा है." मियांदाद ने कहा कि खिलाड़ी का ध्यान अपने खेल को बेहतर करने पर होना चाहिए चाहे वो बल्लेबाज हों या गेंदबाज
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्य लिए हर चीज का ध्यान रखा जाना चाहिए
मियांदाद ने कहा, "बल्लेबाजों को अपना विकेट नहीं फेंकना चाहिए. मौके बार-बार नहीं मिलते. बल्लेबाजों को मैदान पर अपना समय लेना चाहिए और खेल का लुत्फ लेना चाहिए. यही बात गेंदबाजों पर भी लागू होती है."
पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद मियांदाद ने कहा, "एक सत्र के लिए पांच लोगों को अपने साथ नहीं ले जाना चाहिए और उनके लिए हर चीज का ध्यान रखा जाना चाहिए. इसके अलावा, उन्हें धूप, बारिश या वे अभ्यास करने के बाद कैसे दिखाई देते हैं, इसकी परवाह नहीं करनी चाहिए." उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को स्वतंत्र होना सीखना चाहिए.
जावेद मियांदाद ने पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए 124 टेस्ट मैच में 8832 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 280 रन रहा. 233 वनडे मैचों में उनके नाम 7381 रन है.