दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड से चौथा मैच हारने के बाद द. अफ्रीका की टीम पर लगा जुर्माना, फिलेंडर ने क्रिकेट से लिया संन्यास - दक्षिण अफ्रीका

इंग्लैंड ने द वांडर्स स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 191 रनों से हरा दिया. इंग्लैंड ने चौथी पारी में मेजबान टीम के सामने 466 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. मार्क वुड (4 विकेट) की अगुआई में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया और 274 रनों पर ही उसे ढेर कर दिया. वहीं वर्नोन फिलेंडर ने इस मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

South Africa's Vernon Philander, SAvsENG
South Africa's Vernon Philander

By

Published : Jan 27, 2020, 11:46 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 5:15 AM IST

जोहान्सबर्ग : इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 400 रन बनाए थे. उसने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 183 रनों पर रोकते हुए दूसरी पारी में 217 रनों के साथ उतरी थी. दूसरी पारी में मेहमान टीम ने 248 रन बना दक्षिण अफ्रीका को विशाल स्कोर दिया.

आईसीसी का ट्वीट

वर्नोन फिलेंडर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. फिलेंडर ने इस मैच से पहले अपने देश के लिए तीनों प्रारूपों में 97 मैच खेले हैं और 261 विकेट लिए हैं. उन्होंने 2011 में पदार्पण किया था.

ये मैच हालांकि फिलेंडर के लिए कुछ कड़वी यादें लेकर भी आया. उन पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना भी लगा और एक नकारात्मक अंक भी उनके हिस्से में आया. ये सब उनके द्वारा इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर को आउट करने के बाद मनाए गए जश्न के कारण हुआ.

वर्नोन फिलेंडर का क्रिकेट करियर

दक्षिण अफ्रीका की टीम पर लगा जुर्माना

दक्षिण अफ्रीका पर उनके मैच शुल्क का 60% जुर्माना लगाया गया है और इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान धीमी ओवर-रेट के लिए छह आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक कम कर दिए हैं.


रासी वान डर डुसेन ने सर्वाधिक रन बनाए

मेजबान टीम के शीर्ष क्रम ने तो इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने कुछ जुझारूपन दिखाया लेकिन निचला क्रम पूरी तरह से विफल रहा. शीर्ष क्रम और मध्य क्रम के बल्लेबाज भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदल नहीं सके. रासी वान डर डुसैन ने मेजबान टीम के लिए सबसे ज्यादा 98 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 138 गेंदों का सामना कर 15 चौके और दो छक्के लगाए.

दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड के चौथे मैच के अहम बिंदु

पीटर मलान (22) और डीन एल्गर (24) पर टीम को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी थी लेकिन दोनों बल्लेबाज 89 रनों के कुल स्कोर तक ही पवेलियन लौट चुके थे.

क्विंटन डी कॉक ने 39 रन बनाए

डुसेन को फाफ डु प्लेसिस का साथ मिला, लेकिन कप्तान भी 35 के निजी स्कोर पर आउट हो गए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की. 181 के कुल स्कोर पर कप्तान आउट हो तो 187 के कुल स्कोर पर वुड ने डुसैन को शतक पूरा करने से रोक दिया.

IPL में होंगे 5 डबल हेडर, कन्कशन सब्स्टीट्यूट- सौरव गांगुली

यहां मेजबान टीम की हर तय लग रही थी. क्विंटन डी कॉक (39) और टेम्बा बावुमा (27) ने मैच बचाने की कोशिश की लेकिन विफल रहे. पूरी टीम 77.1 ओवरों में पवेलियन लौट ली. वुड के अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स ने दो-दो विकेट लिए. क्रिस वोक्स को एक सफलता मिली.

Last Updated : Feb 28, 2020, 5:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details