जोहान्सबर्ग : इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 400 रन बनाए थे. उसने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 183 रनों पर रोकते हुए दूसरी पारी में 217 रनों के साथ उतरी थी. दूसरी पारी में मेहमान टीम ने 248 रन बना दक्षिण अफ्रीका को विशाल स्कोर दिया.
वर्नोन फिलेंडर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. फिलेंडर ने इस मैच से पहले अपने देश के लिए तीनों प्रारूपों में 97 मैच खेले हैं और 261 विकेट लिए हैं. उन्होंने 2011 में पदार्पण किया था.
ये मैच हालांकि फिलेंडर के लिए कुछ कड़वी यादें लेकर भी आया. उन पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना भी लगा और एक नकारात्मक अंक भी उनके हिस्से में आया. ये सब उनके द्वारा इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर को आउट करने के बाद मनाए गए जश्न के कारण हुआ.
वर्नोन फिलेंडर का क्रिकेट करियर दक्षिण अफ्रीका की टीम पर लगा जुर्माना
दक्षिण अफ्रीका पर उनके मैच शुल्क का 60% जुर्माना लगाया गया है और इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान धीमी ओवर-रेट के लिए छह आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक कम कर दिए हैं.
रासी वान डर डुसेन ने सर्वाधिक रन बनाए
मेजबान टीम के शीर्ष क्रम ने तो इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने कुछ जुझारूपन दिखाया लेकिन निचला क्रम पूरी तरह से विफल रहा. शीर्ष क्रम और मध्य क्रम के बल्लेबाज भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदल नहीं सके. रासी वान डर डुसैन ने मेजबान टीम के लिए सबसे ज्यादा 98 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 138 गेंदों का सामना कर 15 चौके और दो छक्के लगाए.
दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड के चौथे मैच के अहम बिंदु पीटर मलान (22) और डीन एल्गर (24) पर टीम को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी थी लेकिन दोनों बल्लेबाज 89 रनों के कुल स्कोर तक ही पवेलियन लौट चुके थे.
क्विंटन डी कॉक ने 39 रन बनाए
डुसेन को फाफ डु प्लेसिस का साथ मिला, लेकिन कप्तान भी 35 के निजी स्कोर पर आउट हो गए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की. 181 के कुल स्कोर पर कप्तान आउट हो तो 187 के कुल स्कोर पर वुड ने डुसैन को शतक पूरा करने से रोक दिया.
IPL में होंगे 5 डबल हेडर, कन्कशन सब्स्टीट्यूट- सौरव गांगुली
यहां मेजबान टीम की हर तय लग रही थी. क्विंटन डी कॉक (39) और टेम्बा बावुमा (27) ने मैच बचाने की कोशिश की लेकिन विफल रहे. पूरी टीम 77.1 ओवरों में पवेलियन लौट ली. वुड के अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स ने दो-दो विकेट लिए. क्रिस वोक्स को एक सफलता मिली.