दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'दादा' ने KKR संग रिश्तों के बारे में किया बड़ा खुलासा, लिखा BCCI के लोकपाल को पत्र - बीसीसीआई

सीएबी के अध्यक्ष और दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार सौरभ गांगुली ने बीसीसीआई के लोकपाल डी.के. जैन को पत्र लिखकर हितों के टकराव के मुद्दे पर अपना जबाव पेश किया है.

sourav ganguly

By

Published : Apr 8, 2019, 5:29 PM IST

Updated : Apr 9, 2019, 10:56 AM IST

नई दिल्ली :बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष और आईपीएल की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार सौरव गांगुली ने बीसीसीआई के लोकपाल डी.के. जैन को पत्र लिखकर हितों के टकराव के मुद्दे पर अपना जबाव पेश किया है.

जैन ने गांगुली से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगा था. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने मीडिया से कहा है कि गांगुली ने पत्र लिख अपनी स्थिति साफ कर दी है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान गांगुली ने साथ ही कहा है कि वे ऐसी किसी समिति का हिस्सा नहीं हैं जो आईपीएल की देखरेख कर रही हो.

पत्र में गांगुली ने लिखा है,"मैं किसी भी तरह से प्रशासन, प्रबंधन या ऐसी किसी भी समिति का सदस्य नहीं हूं जो आईपीएल की देखरेख कर रही हो. साथ ही न ही बीसीसीआई की ऐसी संस्थान का सदस्य हूं जो आईपीएल के संबंध में हो."

सौरव गांगुली और शाहरुख खान

उन्होंने कहा,"मैं सभी पुरानी संस्थान से इस्तीफा दे चुका हूं और नाम वापस ले चुका हूं जिसका आईपीएल के प्रबंधन पर अधिकार हो." अधिकारी के अनुसार, गांगुली ने ये भी कहा है कि वे किसी भी तरह से कोई संस्थान से जुड़े हुए नहीं हैं.

गांगुली ने लिखा,"कोलकाता नाइट राइडर्स एक फ्रेंचाइजी है जिसका मालिकाना हक रेड चिली इंटरटेनमेंट के पास है. ये कंपनी, कंपनी एक्ट 1956 के अंर्तगत आती है. मैं इस कंपनी में न ही शेयरहोल्डर हूं न ही मेरा इस कंपनी में कोई हिस्सा है."

गांगुली ने आगे लिखा,"न ही रेड चिली और न ही कोलाकाता नाइट राइडर्स का सीएबी से किसी तरह का संबंध है. सीएबी का भी कोलाकाता नाइट राइडर्स में किसी तरह का अधिकार नहीं है. सीएबी कोलकाता नाइट राइडर्स और कंपनी दोनों में किसी भी तरह से अधिकार नहीं रखती है. आईपीएल के दौरान सीएबी सिर्फ अपना स्टेडियम कोलकाता नाइट राइडर्स को देती है जिसके बदले वे एक तय राशि लेती है."

बीसीसीआई के संविधान के मुताबिक, एक सवाल ये भी उठा था कि गांगुली नियमों के खिलाफ गए हैं. इस पर जबाव देते हुए बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने लिखा,"इस नियम के पीछे तर्क ये है कि कोई भी शख्स उस ओहदे पर नहीं होना चाहिए जिससे वह बीसीसीआई के अंतर्गत आने वाली टीमों को किसी तरह का फायदा पहुंचा सके."

उन्होंने लिखा,"मैं यहां से साफ करना चाहता हूं कि मैं प्रत्यक्ष या अप्रयक्ष तरीके से उस पद पर नहीं हूं जिससे मैं बीसीसीआई के संविधान के नियम का उल्लंघन हो." पश्चिम बंगाल के तीन क्रिकेट प्रशंसकों- भास्वती सांतु, रंजीत सील और अभिजीत मुखर्जी ने शिकायत की थी कि गांगुली सीएबी अध्यक्ष होने के नाते ईडन गार्डन में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में डगआउट में कैसे बैठ सकते हैं.

Last Updated : Apr 9, 2019, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details