दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020 की तैयारियों का जायजा लेने दुबई रवाना हुए सौरव गांगुली

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी फोटो के साथ पोस्ट किया, 'छह महीने में मेरी पहली फ्लाइट आईपीएल के लिए दुबई जाना होगा...जिंदगी बदल जाती है.'

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

By

Published : Sep 9, 2020, 2:29 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली 19 सितंबर से जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को दुबई के लिए रवाना हुए.

भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए इस टी20 टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कराया जा रहा है. ये मैच (यूएई) के तीन स्थानों दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेले जाएंगे.

गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी फोटो के साथ पोस्ट किया, 'छह महीने में मेरी पहली फ्लाइट आईपीएल के लिए दुबई जाना होगा...जिंदगी बदल जाती है.'

गांगुली इस फोटो में मास्क और चेहरे की शील्ड पहने हुए थे, जो महामारी के दौरान उड़ान के वक्त मानक परिचालन प्रक्रिया का हिस्सा है. आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल उन अहम अधिकारियों में शामिल हैं, जो पहले ही दुबई जा चुके हैं.

बता दें कि गांगुली को दुबई पहुंचने के बाद पहले छह दिन के लिए क्वॉरंटाइन में रहना होगा. इस दौरान उनका तीन कोरोना टेस्ट भी होगा, जिसमें निगेटिव आना जरूरी है.

आईपीएल 2020

बीसीसीआई ने लंबे इंतजार के बाद रविवार को आईपीएल 2020 का कार्यक्रम जारी कर दिया. मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स 19 सितंबर को अबुधाबी में पहले मैच में पिछले साल के उप विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगा.

टूर्नामेंट के उदघाटन मैच के बाद अगले दिन दुबई में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब आमने सामने होंगे, जबकि 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच होगा.

आईपीएल 2020

बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार कुल दस दिन दो-दो मैच खेले जाएंगे. इनमें पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजकर 30 मिनट से जबकि दूसरा मैच शाम सात बजकर 30 मिनट से शुरू होगा.

दुबई कुल 24 मैचों की मेजबानी करेगा. अबुधाबी में 20 और शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल 2020 के प्लेऑफ के स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी. फाइनल 10 नवंबर को होगा. अंतिम लीग मैच 3 नवंबर को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियन्स के बीच खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details