कोलकाता :भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली को कल अस्पताल से छुट्टी मिलेगी. अस्पताल के बाहर उनके फैंस बड़ी संख्या में मौजूद हैं.
कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि गांगुली स्वस्थ्य हैं और अच्छा महसूस कर रहे हैं. डॉक्टर ने बताया कि गांगुली एक दिन और अस्पताल में रहना चाहते हैं इसलिए अब वह कल घर जाएंगे.
इससे पहले जाने-माने कार्डिक सर्जन डॉ. देवी शेट्टी ने गांगुली को देखने के लिए मंगलवार को अस्पताल का दौरा किया था और कहा था कि गांगुली को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.