हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की चोट पर अपडेट देते हुए कहा है कि अगर वे फिटनेस हासिल कर ले तो वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकते हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के खत्म होने के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना हैं. इसकी शुरुआत 27 नवंबर से होगी. ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले टीम के अहम बल्लेबाज रोहित शर्मा चोटिल हुए और उनको दौरे से बाहर होना पड़ा.
गांगुली ने कहा, "अगर रोहित की बात करें तो हम सभी चाहते हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फिट हो जाएं. इस वक्त अगर वह फिट हैं तो मुझे पक्का यकीन है कि चयनकर्ता भी उनकी जगह को लेकर दोबारा विचार जरूर करेंगे."
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए डबल सुपर ओवर वाले मुकाबले के बाद से रोहित ने कोई भी मुकाबला नहीं खेला है. उनकी गैर मौजदूगी में कीरोन पोलार्ड मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं और टीम प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन चुकी है.
इसी बातचीत में गांगुली ने इशांत शर्मा की भी चोट पर बात की है. उन्होंने कहा, "अगर इशांत शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले फिट हो जाते हैं तो टेस्ट टीम में उनकी अहम भूमिका हो सकती है."
बता दें कि भारतीय टीम 12 नवंबर को सिडनी पहुंचेगी. टीम 27 नवंबर को इस दौरे के पहले मैच से पूर्व सिडनी में क्वारंटाइन पर रहेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर को एडिलेड ओवल में डे-नाइट टेस्ट मैच से होगी.
इसके बाद के मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (26 दिसंबर से), सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (सात जनवरी से) और ब्रिस्बेन के गाबा (15 जनवरी से) में खेले जाएंगे.