धवन नें ट्विटर पर एक विडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझसे जितनी हो सकेगी, पैसे देकर मदद करूंगा। आप भी मदद के लिए आगे आएं.'
धवन ने कहा, 'मैं अपसे यही कहना चाहता हूं कि हमारे जो 40 जवान शहीद हुए हैं, इससे बहुत दुख पहुंचा है. उनके परिवार को जो नुकसान हुआ उसे तो पूरा नहीं किया जा सकता लेकिन मैंने सोचा कि मैं पैसे देकर उनके परिवार की मदद करूंगा और आपसे भी अनुरोध करता हूं कि जितना हो सके उनकी मदद करें. जिससे भगवान हमारे 40 भाइयों की आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को आगे बढ़ाए. जय हिंद!'
शनिवार को सहवाग ने ट्वीट करके कहा कि वह शहीदों के बच्चों की शिक्षा में सहयोग करेंगे. सहवाग ने ट्वीट कर कहा था, 'हम कितना भी करें वह कम होगा. लेकिन मैं अपनी ओर से इतना कर सकता हूं कि शहीद हुए हमारे बहादुपर सीआरपीएफ जवानों के परिवारों के बच्चों को झज्जर स्थित अपने सहवाग इंटरनैशनल स्कूल में मुफ्त शिक्षा देने की पेशकश करता हूं.
गौरतलब है कि सीआरपीएफ का काफिला जब 14 फरवरी की दोपहर में हाइवे से गुजर रहा था, उसी वक्त यह आतंकी हमला हुआ जिस बस को निशाना बनाया गया, उसमें 42 जवान सवार थे. इस हमले में 40 जवानों के शहीद हो गए हैं.
क्रिकेट और दूसरे खेलों के खिलाड़ियों ने इस हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है और शहीदों के परिवार के मदद के लिए आगे आए हैं.