दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शेन वॉर्न लड़कियों के साथ कर रहे थे हाउस पार्टी, पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस - शेन वॉर्न

लंदन स्थित अपने घर में दिग्गज पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न अपनी नई गर्लफ्रेंड और सो सेक्स वर्कर्स के साथ पार्टी करते पाए गए थे. उनके पड़ोसियों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी थी.

WARNE

By

Published : Aug 31, 2019, 5:29 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 11:43 PM IST

लंदन :ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न पर अपनी नई प्रेमिका और दो अन्य लड़कियां के साथ हाउस पार्टी करते पाए गए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दो अन्य लड़कियां सेक्स वर्कर्स हैं. आपको बता दें कि 49 वर्षीय वॉर्न इन दिनों लंदन में एशेज सीरीज में कमेंटरी करने कारण ठहरे हैं.

देखिए वीडियो
उनका घर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड से पांच मिनट की दूरी पर है. उस घर में वे चौथा टेस्ट शुरू होने से पहले पार्टी कर रहे थे, पार्टी के दौरान उन्होंने दरवाजे और खिड़कियां खोल कर रखी थीं, जिससे म्यूजिक और उनकी आवाजें बाहर तक जा रही थीं. इस कारण पड़ोसियों को दिक्कत हुई और उन्होंने पुलिस को खबर दे दी.हालांकि उनकी प्रेमिका के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन दो सेक्स वर्कर्स का नाम डवीन (19) और पॉपी (27) बताया गया है. पड़ोसियों ने बताया कि घर में पार्टी चल रही थी और उन लोगों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा था कि उनके आवाजें बाहर जा रही हैं. उन्होंने खिड़कियां खो रखी थीं और जो भी अंदर हो रहा था हमें सब सुनाई दे रहा था.
शेन वॉर्न के घर से निकलती तीन लड़कियां
पड़ोसियों के आने के दो घंटे बाद शेन वॉर्न की गर्लफ्रेंड ने उन लड़कियों को वॉर्न की कार में बैठाया और कार ले कर चली गई. गौरतलब है कि महान गेंदबाज शेन वॉर्न ने कई बार विवादों के कारण सुर्खियां बटोरी हैं. अपनी निजी जिंदगी, बैन, डिवॉर्स और अफेयर्स के चर्चे हमेशा खबरों में छाए रहते हैं.

यह भी पढ़ें- INDvsWI: 'सबीना पार्क जैसी पिच पर पहले दिन पांच विकेट गंवाना टीम की तरफ से अच्छा प्रयास'

साल 1995 में वॉर्न ने मॉडल सिमोन कलाहन से शादी की थी जो 10 साल बाद टूट गई और दोनों ने तलाक ले लिया था. फिर साल 2011 में वे एक्ट्रेस लिज हर्ले के साथ रिलेशनशिप में आए थे जो 2013 में खत्म हो गया.

Last Updated : Sep 28, 2019, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details