दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीलंका क्रिकेट को मिला नया अध्यक्ष, शम्मी सिल्वा को किया नियुक्त - शम्मी सिल्वा

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने शम्मी सिल्वा को अपना अध्यक्ष चुने जाने की गुरुवार को घोषणा की. शम्मी को पूर्व अध्यक्ष थिलंगा सुमातिपाला का भी समर्थन हासिल था. शम्मी को 142 में से 83 वोट मिले. उन्होंने जयंत धर्मदास को हराया, जिन्होंने 56 मत हासिल किए.

SHAMMI

By

Published : Feb 21, 2019, 11:23 PM IST

कोलंबो : एसएलसी का चुनाव दो फरवरी को ही होने थे, लेकिन अटॉनी जनरल की सलाह पर इसे दो सप्ताह के लिए टाल दिया गया था. शम्मी के अलवा मोहन डी सिल्वा और राविन विक्रमरत्ने को क्रमश : सचिव और उपाध्यक्ष चुना गया. के मतिवानन को भी फिर से उपाध्यक्ष चुन लिया गया है.

एसएलसी से भ्रष्टाचार का सफाया करने का वादा करने वाले पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा को उपाध्यक्ष के पद के लिए विक्रमरत्ने से करीबी हार का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details