जरूरतमंदों की मदद के लिए शाहरुख खान ने बढ़ाया हाथ, ट्वीट कर दी ये जानकारी - tkr
शाहरुख खान ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनकी सीपीएल में खेलने वाली टीम टीकेआर जरूरतमंदों की मदद करेगी.
मुंबई :बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलने वाली टीम त्रिनबागो नाइटराइडर्स (टीकेआर) ने शुक्रवार को त्रिनिदाद एवं टोबैगो में कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन में परेशानी से जूझ रहे लोगों को एक हजार खाने के पैकेट बांटने का निर्णय लिया है.
टीकेआर के स्टार खिलाड़ी कायरन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, डेरेन ब्रावो, लेंडिल सिमंस और सुनील नारायण इस खास मुहिम का हिस्सा बने. वे के सहयोगी स्टाफ के साथ मिलकर व्यक्तिगत रूप से देश के अलग-अलग भाग में इन पैकेट्स का वितरण करेंगे.
आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के सह मालिक शाहरुख ने ट्वीट किया, “त्रिनबागो नाइटराइडर्स ने एचएडीसीओ लिमिटेड के साथ मिलकर 1000 फूड हैंपर जरूरतमंदों को बांटने का फैसला किया है जो त्रिनिदाद एवं टोबैगो में लॉकडाउन के कारण समस्या में घिरे हैं. तुम पर गर्व है मेरे लड़को.”