दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CPL: चौथी बार चैंपियन बनने पर शाहरुख खान ने TKR को यूं दी बधाई

त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सीपीएल के फाइनल में सेंट लूसिया जॉक्स को आठ विकेट से हरा दिया. ये टीकेआर का चौथा सीपीएल खिताब है.

शाहरुख खान
शाहरुख खान

By

Published : Sep 11, 2020, 1:23 PM IST

मुंबई: कप्तान कीरोन पोलार्ड की शानदार गेंदबाजी के बाद लेंडल सिमन्स और डेरेन ब्रावो के बीच अटूट शतकीय साझेदारी से ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने फाइनल में सेंट लूसिया जॉक्स को आठ विकेट से हराकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) का खिताब जीत लिया है.

त्रिनबागो नाइट राइडर्स के कैरेबियाई प्रीमियर लीग में चौथी बार विजेता बनने पर टीम के मालिक और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने टीम को बधाई दी है. शाहरुख ने Twitter पर तस्वीरें शेयर करते हुए डैरेन ब्रावो, कप्तान कीरोन पोलार्ड, फाइनल मैच के हीरो लेंडल सिमंस और कोच ब्रेंडन मैकुलम धन्यवाद कहा.

एक्टर और बिजनेसमैन शाहरुख खान आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के भी मालिक है. केकेआर ने साल 2012 और 2014 में इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता है. कोविड-19 की वजह से शाहरुख अपनी टीम को चीयर करने के लिए त्रिनिनाद नहीं जा सके.

शाहरुख खान का tweet

केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी त्रिनबागो नाइट राइडर्स को खिताबी जीत पर बधाई दी है.

फाइनल में ट्रिनबागो के सामने 155 रन का लक्ष्य था जो उसने सिमन्स (49 गेंदों पर नाबाद 84) और ब्रावो (47 गेंदों पर नाबाद 58) के बीच तीसरे विकेट के लिए 138 रन की अटूट साझेदारी से 11 गेंद शेष रहते ही हासिल कर दिया.

ट्रिनबागो को इस पूरे टूर्नामेंट में दबदबा इस कदर रहा कि उसने खिताब जीतने तक एक भी मैच नहीं गंवाया जो सीपीएल में नया रिकॉर्ड है. उसने खिताबी जीत अपने प्रमुख खिलाड़ी सुनील नारायण के बिना दर्ज की जिन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details