हैदराबाद: इंग्लैंड दौरे से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. पाकिस्तान के सात और खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. यानि 24 घंटों के भीतर पाकिस्तान के 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
मंगलवार को फखर जमां, इमरान खान, हफीज, रियाज, भाट्टी, हसनैन और रिजवान की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इससे पहले सोमवार को शादाब खान, हारिस राउफ और हैदर अली की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
इन तीनों खिलाड़ियों के पॉजिटिव आने के बाद पीसीबी ने कहा था कि, "पीसीबी मेडिकल पैनल उन तीनों के संपर्क में है उन्हें आईसोलेट किया गया है. इमाद वसीम और उस्मान शिनवारी, की भी रावलपिंडी में स्क्रीनिंग की गई है, उनका टेस्ट नेगेटिव आया है. वो 24 जून को लाहौर जाएंगे."