दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बुखार में खेलते हुए सरफराज खान ने जड़ा तिहरा शतक, जानिए मैच के बाद क्या कहा

युवा बल्लेबाज सरफराज खान के करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 301 रन की पारी से मुंबई ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मुकाबले में उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए.

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

By

Published : Jan 23, 2020, 11:52 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 2:28 AM IST

हैदराबाद : उत्तर प्रदेश की पहली पारी में आठ विकेट पर 625 रन पर पारी घोषित के जवाब में मुंबई ने बुधवार को मैच के चौथे दिन सात विकेट पर 688 रन बनाकर पारी घोषित की. मुंबई की पारी घोषित होते ही मैच को समाप्त कर दिया गया. सरफराज ने 391 गेंद की नाबाद पारी में 30 चौके और आठ छक्के लगाए.

आदित्य तारे शतक बनाने से चूके

सरफराज ने यूपी के खिलाफ लगाया शतक

मुंबई ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 353 रन पर की तब सरफराज 132 और आदित्य तारे नौ रन बनाकर खेल रहे थे. तारे हालांकि शतक लगाने से चूक गए लेकिन उन्होंने 97 रन की पारी खेलने के अलावा सरफराज के साथ छठे विकेट के लिए 179 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. तारे ने 144 गेंद की पारी में 14 चौके लगाए.

इस साझेदारी के टूटने के बाद मैन ऑफ द मैच सरफराज को शम्स मुलानी (65) का अच्छा साथ मिला. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 150 रन जोड़कर टीम की पहली पारी में बढ़त सुनिश्चित की.

मुंबई के पांच मैच में 12 अंक

उत्तर प्रदेश के लिए अंकित राजपूत ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. मोहम्मद सैफ को दो जबकि वाजिद अली और आरके सिंह को एक-एक सफलता मिली. इस मैच के बाद मुंबई के पांच मैच में 12 और उत्तर प्रदेश के छह मैच में 14 अंक हो गए हैं.

मुंबई की ओर से तिहरा शतक लगाने वाले 8वें बल्लेबाज

सरफराज खान ने 389 गेंद खेलते हुए अपना तिहरा शतक पूरा किया. इस पारी में उन्होंने 30 चौके और 8 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 76.98 रहा. मुंबई की ओर से से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले सरफराज खान आठवें बल्लेबाज बन गए हैं. साल 2009 में रोहित शर्मा ने तिहरा शतक लगाया था. जिसके बाद 2020 में सरफराज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया है.

मुंबई के इन खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी में लगाया शतक

बुखार में खेलते हुए बनाया तिहरा शतक

यूपी के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद सरफराज ने खुलासा कि उन्हें 102 डिग्री बुखार था. उन्होंने कहा, 'मेरी तबियत 2-3 दिन से खराब ही थी. मैंने सोचा अगर मैं एक छोर पर टिका रहा तो मैच का पलड़ा हमारी तरफ झुक सकता है. मैंने बुखार होने के बावजूद हार नहीं मानी और टीम के लिए मैदान पर टिका रहा.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया ने शुरु की तैयारी, BCCI ने शेयर की तस्वीरें

रणजी ट्रॉफी के इस सीजन (2019-20) में तिहरा शतक लगाने वाले सरफराज खान तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. बंगाल के बल्लेबाज मनोज तिवारी और मिजोरम के तरुवर कोहली ने इस सीजन में तिहरा शतक लगाया है.

Last Updated : Feb 18, 2020, 2:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details