दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'फिट रहे तो विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे भुवनेश्वर कुमार' - संजय बांगर

बांगर ने कहा, "इसमें कोई शक नहीं कि भुवनेश्वर शामिल होंगे. अगर वह फिट रहे और फॉर्म में रहे तो जरूरत उन्हें लिया जाएगा. टीम ने हाल ही में दिखाया है कि वो फॉर्म में हैं."

भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार

By

Published : Mar 25, 2021, 5:04 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर का कहना है कि अगर भुवनेश्वर कुमार फिट रहते हैं और फॉर्म में रहे तो वह इस साल होने वाले टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज के पांचवें मुकाबले में उम्दा प्रदर्शन किया था. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में भी दो विकेट झटके थे.

यह पूछे जाने पर कि क्या भुवनेश्वर टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह पक्की कर चुके हैं. इस पर बांगर ने कहा, "इसमें कोई शक नहीं कि भुवनेश्वर शामिल होंगे. अगर वह फिट रहे और फॉर्म में रहे तो जरूरत उन्हें लिया जाएगा. टीम ने हाल ही में दिखाया है कि वो फॉर्म में हैं."

यह भी पढ़ें- अंदरूनी विवाद के कारण हटा हंगरी, भारत के खिलाफ होने वाला फाइनल टला

उन्होंने कहा, "टी20 विश्व कप में अभी काफी समय बचा है. इससे पहले आईपीएल होना है. मेरा मानना है कि अभी कई स्पॉट ऐसे हैं जिसे भरना है. जिन खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा गया है उनके पास भी अभी मौका है. मैं अभी किसी भी खिलाड़ी को विश्व कप टीम में शामिल होने की दौड़ से बाहर नहीं मानता हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details