दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वो दबंग खिलाड़ी हैं! सलमान खान ने किया अपने पसंदीदा क्रिकेटर के नाम का खुलासा

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने बताया है कि उनके पसंदीदा क्रिकेटर एमएस धोनी हैं. कहा जा रहा है कि धोनी अगले साल आईपीएल से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे.

SALMAN KHAN
SALMAN KHAN

By

Published : Dec 15, 2019, 8:21 PM IST

चेन्नई :बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान ने अपने फेवरेट क्रिकेटर का नाम बताया है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही चेन्नई वनडे के दौरान उन्होंने कहा कि उनके पसंदीदा क्रिकेटर एमएस धोनी हैं. आपको बता दें कि विश्व कप 2019 के बाद से ही वे टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं.

एमएस धोनी
धोनी को आखिरी बार विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ नीली जर्सी में देखा गया था. पूर्व कप्तान ने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला लिया है. अब कहा जा रहा है कि वे आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे.गौरतलब है कि एक समारोह में मीडिया ने जब धोनी से उनके रिटायरमेंट के बारे में सवाल पूछा था तब उन्होंने कहा था कि जनवरी तक इस बारे में उनसे कोई सवाल न पूछा जाए.

यह भी पढ़ें- केएल राहुल को मिलेगा टीम इंडिया का विकेटकीपर बनने का मौका?

सलमान खान ने कहा,"मैं केदार जाधव को पर्सनली जनता हूं. मेरे पसंदीदा क्रिकेटर एमएस धोनी हैं. वो दबंग खिलाड़ी हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details