दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

साक्षी धोनी ने खरीदी VIP कार सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने एक नई कार खरीदी है जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Dhoni

By

Published : Aug 10, 2019, 3:05 PM IST

रांची : भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस समय कश्मीर में भारतीय सेना के साथ काम कर रहे हैं और इस बीच उनकी पत्नी साक्षी ने अपने गराज में एक नई कार जोड़ी है. साक्षी ने सोशल मीडिया पर अपनी नई कार, एक जीप ग्रैंड शेरोकी की फोटो शेयर की.

उन्होंने कैप्शन में लिखा, "घर में स्वागत है रेडबीस्ट! तुम्हारा खिलौना आखिरकार यहां आ गया धोनी, हम तुम्हें मिस कर रहे हैं."

कार की कीमत भारत में 80 से 90 लाख के बीच में है.

धोनी के पास पहले से कई गाड़ियां मौजूद है. चार पहिया गाड़ियों में उनके पास फरारी 599 जीटीओ, हैमर एच-2, जीएमसी सिएरा है.

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए विंडीज ने घोषित की टीम

उनके पास बाइक का भी बेहतरीन कलेक्शन है. इसमें कवास्की निन्जा एच-2, कोनफेडेरेट हेलकैट, बीएसए, सुजूकी हायाबूसा और एक नॉर्टन विंटेज प्रमुख हैं.

धोनी ने खेल से दो महीने का ब्रेक लेकर सेना के साथ समय बिताने का फैसला लिया था. वे फिलहाल, सेना के साथ पुलवामा जिले में तैनात हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details