दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सचिन ने खास अंदाज में मनाई शादी की 25 वीं सालगिरह, पूरे परिवार के लिए बनाई मैंगो कुल्फी - सचिन तेंदुलकर के शादी की 25वीं सालगिरह

सचिन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, 'शादी की सालगिरह पर एक सरप्राइज. शादी की 25वीं सालगिरह पर घर में पूरे परिवार के लिए आम कुल्फी बनाई.'

Sachin Tendulkar, Sachin Tendulkar, Sachin Tendulkar 25th marriage anniversary
Sachin Tendulkar

By

Published : May 26, 2020, 8:09 AM IST

मुंबई: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शादी की अपनी 25वीं सालगिरह बेहद खास तरीके से बनाई. क्रिकेट के भगवान ने इस दौरान अपने पूरे परिवार के लिए मैंगो कुल्फी भी बनाई.

सचिन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कुल्फी बनाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने इस पोस्ट में कहा, "शादी की सालगिरह पर एक सरप्राइज. शादी की 25वीं सालगिरह पर घर में पूरे परिवार के लिए आम कुल्फी बनाई."

47 साल के सचिन ने इस वीडियो में यह भी बताया कि है उन्होंने यह आम की कुल्फी किस तरह बनाई है.

सचिन और अंजलि 1990 में पहली बार एक दूसरे से मिले थे और पांच साल बाद 24 मई, 1995 को वह दोंनों एक दूसरे से परिणय सूत्र में बंधे थे. उनकी एक बेटी सारा और एक बेटा अर्जुन है.

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन पिछले मंगलवार को एक नए अवतार में नजर आए थे. सचिन ने अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर का हेयरकट किया था और इसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया था.

उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था, "एक पिता के रूप में आपको कई सारी चीजें करने की जरूरत होती है. वह चाहे बच्चों के साथ खेलना हो, जिम करना हो या फिर उनके बाल काटने हों. हेयरकट कैसा भी हुआ हो अर्जुन तुम हमेशा हैंडसम लगते हो. मेरी सैलून असिस्टेंट सारा तेंदुलकर को बहुत बहुत धन्यवाद."

ABOUT THE AUTHOR

...view details