दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सचिन ने खेलों से जुड़ी चोटों पर डॉक्टरों के साथ अपने अनुभव बांटे - सुधीर वारियर

खेलों से जुड़ी चोटों पर शनिवार को एक सत्र का आयोजन किया गया और सचिन भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने. उन्होंने इस सत्र में भाग लेने वाले देशभर के करीब 12000 डॉक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बातचीत की.

sachin tendulkar
sachin tendulkar

By

Published : Apr 12, 2020, 5:15 PM IST

मुंबई : भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने खेलों से जुड़ी चोटों को लेकर लाइव वेबिनार में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने देशभर के युवा डॉक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अपने अनुभव साझा किए

सचिन को हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुधीर वारियर से पता चला कि देश भर के कई युवा चिकित्सक लॉकडाउन के दौरान लाइव वेबिनार के माध्यम से खेलों से जुड़ी चोटों पर अपनी जानकारी एक दूसरे के साथ बांट रहे हैं.

सचिन तेंदुलकर

खेलों से जुड़ी चोटों पर शनिवार को एक सत्र का आयोजन किया गया और सचिन भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने. उन्होंने इस सत्र में भाग लेने वाले देशभर के करीब 12000 डॉक्टरों से बातचीत की.

इस दौरान पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि वह सेवाओं के लिए चिकित्सा समुदाय के आभारी हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस कार्यक्रम से युवा डॉक्टरों को सीखने में मदद मिलेगी.

सुधीर वारियर ने भारतीय क्रिकेट टीम के फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल के साथ बातचीत की. पटेल इससे पहले आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के साथ काम कर चुके हैं.

सचिन तेंदुलकर

गौरतलब है कि पूरे विश्व में इस समय कोरोनावायरस ने कहर मचाया हुआ है. भारत में भी ये महामारी बहुत तेजी से अपने पैर पसार रही है. अब तक 8500 से ज्यादा लोग देश में इस वायरस से सक्रंमित है और 289 लोग इससे अपनी जान गवा चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details