हैदराबाद: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाजे जाने की घोषणा की जा चुकी है. कई दिग्गजों ने उनको इसके लिए बधाई दी है. भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बीग बी को खास तरीके से बधाई दी है.
सचिन तेंदुलकर ने कुछ इस अंदाज में दी अमिताभ बच्चन को बधाई - सचिन तेंदुलकर
अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाजे जाने पर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर उनको खास तरीके से बधाई दी है.
Sachin Tendulkar
बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के लिए सचिन ने ट्वीट कर लिखा, 'विजय दीनानाथ चौहान, पूरा नाम. बाप का नाम दीनानाथ चौहान, मां का नाम सुहासिनी चौहान. गांव मांडवा, उम्र 36...' इस लाइन को सुनकर आज भी मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. आप इस तरह से ही दुनिया भर में लोगों का दिल जीतते रहें अमित जी. किरदार अनेक पर शहंशाह बस एक'
Last Updated : Oct 2, 2019, 12:58 AM IST