मुंबई: दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में आईसीसी द्वारा बनाया गया एक वीडियो शेयर किया. उस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होेंने कैप्शन में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के शब्दों को कोट किया. जिसमें सटिन ने लिखा, "खेल में दुनिया बदलने की ताकत है".
सचिन ने आईसीसी और लॉरेस स्पोटर्स को टैग करते हुए ट्विटर पर ये वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2019 विश्व कप फाइनल का है, जिसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर अंतिम गेंद डालते हुए दिखाई दे रहे हैं और इसके बाद इंग्लैंड जीत जाती है.
सचिन ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "नेल्सन मंडेला ने कहा था, खेल में दुनिया को बदलने की ताकत है. ये दुनिया को एक तरह से एकजुट करने की शक्ति रखता है जो बहुत कम लोग करते हैं. बुद्धिमानी के शब्द."
सचिन का ये वीडियो अमेरिका में पुलिस हिरासत में मारे गए अश्चेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड के संदर्भ में है. सचिन वीडियो के माध्यम से ये बताना चाहते हैं कि किस तरह सबने मिलकर इंग्लैंड को चैंपियन बनाया था.