दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SA vs AFG Highlights : अफगानिस्तान को हरा दक्षिण अफ्रीका ने खोला जीता का खाता

दक्षिण अफ्रीका ने आखिरकार आईसीसी विश्वकप 2019 में अपनी जीत का खाता खोल ही लिया. दक्षिण अफ्रीका ने सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में अफगानिस्तान को 9 विकेट से मात दी.

SAvsAFG

By

Published : Jun 16, 2019, 7:47 AM IST

कार्डिफ : बारिश के कारण मैच को प्रति पारी 48 ओवरों का कर दिया गया था. दक्षिण अफ्रीका ने 34.1 ओवरों में ही अफगानिस्तान को 125 रनों पर ढेर कर दिया. आसान से लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने 28.4 ओवरों में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

देखिए वीडियो

द. अफ्रीका की पहली जीत

ये इस विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका की पहली जीत है. उसे अपने पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड ने हराया था तो वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश ने उलटफेर कर दिया था. भारत ने उसे हार की हैट्रिक सौंपी थी. चौथा मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ था जो बारिश की भेंट चढ़ गया था. इस जीत से उसके पांच मैचों में तीन अंक हो गए हैं और वह सातवें स्थान पर आ गई है.



डी कॉक ने बनाए 68 रन

क्विंटन डी कॉक तथा हाशिम अमला की सलामी जोड़ी ने आसानी से दक्षिण अफ्रीका को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़े. कप्तान गुलबदीन नैब ने डी कॉक को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई. डी कॉक ने 72 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 68 रन बनाए.

गुलबदीन नैब

अमला हालांकि एक छोर पर खड़े रहे. उन्होंने आंदिले फेहुलक्वायो के साथ मिलकर टीम को जीत सौंपी. आंदिले ने विजयी छक्का मारा। उन्होंने 17 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 17 रन बनाए. अमला ने 83 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 41 रन बनाए.

बारिश की वजह से रुका मैच

इससे पहले, पहली पारी खेलने उतरी अफगानिस्तान ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन बारिश ने मैच में खलल डाला और जब दोबारा मैच शुरू हुआ तो अफगानी बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं सके. अफगानिस्तान ने 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 69 रन बना लिए थे लेकिन यहां बारिश आई. कुछ देर बाद बारिश रुकी और मैच शुरू किया गया। मैच को हालांकि 48 ओवर प्रति पारी कर दिया गया.

अफगानिस्तान ने धीमी लेकिन सधी हुई शुरुआत की. उसका पहला विकेट नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर हजरतुल्लाह जाजई के रूप में गिरा. जाजई ने 22 रन बनाए. क्रिस मौरिस ने 56 के कुल स्कोर पर रहमत शाह (6) को पवेलियन भेजा. 20वें ओवर में बारिश आई और फिर जब मैच शुरू हुआ तो 21वें ओवर में आंदिले फेहुलक्वायो ने हसमातुल्लाह शाहिदी (8) को पवेलियन भेजा. यहां से बस विकेट गिरते रहे और अफगानिस्तान का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 77 रन हो गया.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी

राशिद ने बनाए 35 रन

राशिद खान ने अपनी बल्लेबाजी क्षमता का उपयोग किया और 25 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 35 रन बनाए. उन्होंन इकराम अली (9) के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए किसी तरह 34 रन जोड़े. इकराम 111 के कुल स्कोर पर मॉरिस का शिकार बने. 34वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 125 के कुल स्कोर पर ताहिर ने राशिद को भी पवेलियन भेज दिया था. मॉरिस ने हामिद हसन को बिना खाता खोले पवेलियन भेज अफगानिस्तान को सस्ते में समेट दिया.

दक्षिण अफ्रीका के लिए इमरान ताहिर ने चार, क्रिस मॉरिस ने तीन, आंदिले फेहुलक्वायो ने दो, कागिसो रबादा ने एक विकेट लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details