दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जब तक रोहित शर्मा फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर लेते तब ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे : Reports - aus vs ind news

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज, तीन मैचों की टी-20 सीरीज और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मैच 27 नवंबर को खेला जाएगा.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

By

Published : Nov 9, 2020, 1:57 PM IST

हैदराबाद :रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने का सवालिया निशान अभी भी लगे हुए हैं. अब कहा जा रहा है कि अगर वे फिटनेट टेस्ट पास कर लेते हैं तो वे ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- IPL फाइनल में नहीं पहुंच पाना शर्मनाक, लेकिन प्रदर्शन पर गर्व: केन विलियमसन

आपको बता दें कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. उनके तीन मैचों की वनडे सीरीज, तीन मैचों की टी-20 सीरीज और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मैच 27 नवंबर को खेला जाएगा.

इस टूर के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा पिछले हफ्ते कर दी थी. सबसे बड़ी चौकाने वाली बात ये दिखी थी कि टीम में रोहित शर्मा को शामिल नहीं किया था. उनकी जगह केएल राहुल को उप कप्तान बनाया था.

एक बयान में बीसीसीआई ने कहा था कि उनकी मेडिकल टीम रोहित की फिटनेस पर ध्यान देगी, वो खेलने के लिए फिट नहीं हैं इसलिए टीम में वो उनकी नहीं लिया है.

रोहित शर्मा

यह भी पढ़ें- वो भविष्य के कमाल के खिलाड़ी हैं... केन विलियमसन ने इस बल्लेबाज के बांधे तारीफों के पुल

गौरतलब है कि जिस दिन रोहित का नाम भारतीय टीम के स्क्वॉड में नहीं आया था उसी टीम में मुंबई इंडियंस के नेट्स पर प्रैक्टिस करते दिख रहे थे. बीसीसीआई के सूत्र ने अब कहा, "जब तक रोहित फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर लेते तब तक वे ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सकते. ये टेस्ट टीम के फीजियो नितिन पटेल करेंगे. जब तक नितिन और एनसीए उनको फिट घोषित नहीं करता तबतक वो ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details