हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम में लिमिटेड ओवर के उपकप्तान रोहित शर्मा को धोनी की गैरमौजूदगी में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चार बार के आईपीएल चैम्पियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली काफी भरोसा करते हैं इसलिए वो चाहेंगे कि रोहित युवाओं के साथ बातचीत कर उनको प्रोत्साहित करे.
INDvsSA : धोनी की नामौजूदगी में रोहित की बढ़ सकती है जिम्मेदारी - विराट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा को धोनी की गैरमौजूदगी में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली, रोहित पर काफी भरोसा करते हैं इसलिए वो चाहेंगे कि रोहित युवाओं के साथ बातचीत कर उनको प्रोत्साहित करे.
दरअसल, रोहित को ये जिम्मेदारी टी-20 क्रिकेट के बदलते समिकरणों की वजह से दी जा रहीं है क्योंकि इस फॉर्मेट में फैसले तुरंत लेने पड़ते हैं एसे में युवाओं को मुश्किल आती है और रोहित तुरंत टीम के हक में फैसला लेने में माहिर हैं.
रोहित ही क्यों ?
भारत टीम ने उनकी ही कप्तानी में एशिया कप 2018 और निदहास ट्रॉफी अपने नाम किया था इसके अलावा रोहित काफी समय से नेतृत्व समूह का हिस्सा रहे हैं और यह बहुत अच्छा है जब एक सीनियर खिलाड़ी गेंदबाज के पास जाता है और विपक्षी बल्लेबाज को रोकने के तरीके सुझाता है. रोहित की क्रिकेट की समझ कई बार गेंदबाजों के काम आती है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण जसप्रीत बुमराह हैं. रोहित को गेंदबाज ही नहीं बल्लेबाज भी मानते हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हनुमा विहारी ने भी रोहित शर्मा को अपने शतक का श्रेय दिया था.