दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Aus vs Ind से पहले ओवल में टीम इंडिया के खराब रिकॉर्ड पर बोले 'हिटमैन' - aus vs ind

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के वाइस कैप्टन रोहित शर्मा ने मैच को लेकर बयान दिए.

rohit

By

Published : Jun 9, 2019, 8:27 AM IST

लंदन :आज लंदन के द ओवल स्टेडिम में भारत और मौजूदा विश्व कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ा मुकाबले देखने को मिलेगा. इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने अपनी-अपनी टीम की ओर पत्रकारों से बातचीत में होने वाले मैच के बारे में कई बातें कीं.

देखिए वीडियो
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के निराशाजनक रिकॉर्ड्स के बारे में कहा,"विश्व कप में हमने देखा है कि मैच के दिन की पता चलता है कि आगे क्या होने वाला है. अगर हम अच्छी क्रिकेट खेले तो सब अच्छा होगा. जो अपने पास्ट में किया वो पास्ट है, इसलिए मुझे लगता है कि उस दिन हमें टीम के तौर पर अच्छा खेल दिखाना होगा. दोनों टीमों के बीच गेंद और बल्ले से अच्छा मैच देखने को मिला है. हमने ऑस्ट्रेलिया में अच्छी क्रिकेट खेली, उन्होंने इंडिया में अच्छी क्रिकेट खेली. तो ये मैच बेहद अच्छा होने वाला है. हमें उस दिन अच्छा खेलना होगा, न कि ये सोचना होगा कि उस मैदान पर हमारा रिकॉर्ड कैसा है."

यह भी पढ़ें- जोफ्रा आर्चर ने कायम किया शानदार रिकॉर्ड, फेंकी विश्व कप की सबसे तेज गेंद

विश्व कप के अपने पहले मैच में शतक के बारे में शर्मा ने कहा,"उससे मुझे बहुत कॉन्फिडेंस मिला है. हर क्रिकेटर किसी भी टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी करना चाहता है. बात अगर उस पारी की करूं तो मैं उस तरीके से नहीं खेलना चाहता था लेकिन कई बार हमें कंडीशंस का सम्मान करना पड़ता है और बॉलर का भी. मैं उस पारी को सर्वश्रेष्ठ नहीं कहूंगा लेकिन वो पारी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक जरूर थी."

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details