दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

2013 चैंपियंस ट्रॉफी का एक किस्सा याद कर रोहित ने कहा- धवन इडियट है!

शिखर धवन के बारे में रोहित शर्मा ने वॉर्नर के साथ लाइव चैट पर मजेदार किस्सा सुनाया.

शिखर धवन
शिखर धवन

By

Published : May 10, 2020, 8:34 PM IST

मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी देशभर में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में ये मशहूर है. इस जोड़ी ने साथ मिलकर वनडे क्रिकेट की 107 पारियों में 4,802 रनों की साझेदारी निभाई है. ये वनडे क्रिकेट में किसी जोड़ी द्वारा बनाए गए चौथे सर्वाधिक रन हैं.

शिखर धवन

आपको बता दें कि धवन और रोहित पर भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होती है. वे ज्यादातर बार ऐसा करने में सफल रहे हैं. हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट की थी. इसमें रोहित ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी को याद कर एक किस्सा सुनाया था. तब रोहित को सलामी बल्लेबाज की नई जिम्मेदारी मिली थी.

गौरतलब है कि वॉर्नर ने आईपीएल में धवन के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सलामी जोड़ी की भूमिका निभा चुके हैं. वॉर्नर ने रोहित से पूछा कि क्या धवन आप से पारी शुरू करने से पहले मैच की पहली बॉल का सामना करने के लिए कहते हैं या नहीं. इस पर रोहित का जवाब बेहद मजेदार था.

शिखर धवन

उन्होंने कहा, “वो इडियट है और मैं इस पर क्या कह सकता हूं. धवन को मैच की पहली बॉल खेलना पसंद नहीं है. उसे स्पिनरों के खिलाफ खेलना पसंद है और वो तेज गेंदबाजों को खेलना पसंद नहीं करता है.”

रोहित ने बताया, “2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान मुझे सलामी बल्लेबाजी की नई जिम्मेदारी मिली थी. मुझे याद है कि मैं चैम्पियंस ट्रॉफी में दूसरी बार ओपनिंग करने उतरा था और हमारा मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ था. डेल स्टेन-मोर्न मोर्केल जैसे तेज गेंदबाजों के खिलाफ मैं कभी नई बॉल के खिलाफ नहीं खेला था इसलिए मैंने शिखर धवन से कहा कि तुम्हें स्ट्राइक लेनी चाहिए. इस पर धवन ने कहा कि नहीं रोहित... तुम काफी समय से खेल रहे हो. यह मेरा पहला ओवर है इसलिए मैं ऐसा नहीं कर सकता.”

रोहित ने आगे बताया, “जो खिलाड़ी काफी समय से ओपनिंग कर रहा है वो उस समय स्ट्राइक लेना नहीं चाह रहा था इसलिए मैंने स्ट्राइक ली और मोर्ने मोर्केल के खिलाफ पहली गेंद खेली जो मुझे दिखी ही नहीं. वो मेरा शिखर धवन के साथ पहला एक्सपीरियंस था लेकिन इसके बाद हम एक-दूसरे के साथ काफी कम्फर्टेबल हैं.”

ABOUT THE AUTHOR

...view details