जमैका : कहते है कि भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेटर नहीं हैं. आपको बता दें कि दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित ने अपने साल 2013 में टेस्ट डेब्यू किया था. तब उन्होंने विंडीज के खिलाफ 177 रन बनाए थे और दूसरे मैच में उन्होंने सचिन तेंदुलकर के फेयरवेल मैच पर उन्होंने शतक जड़ा था.
उनके इनकंसिस्टेंट फॉर्म के कारण उनको टेस्ट टीम में नहीं लिया जाता था. इसके बाद वे सीमित ओवर के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज के तौर पर उभरे. हालांकि उन्होंने 27 टेस्ट मैचों में 39.62 की एवरेज से 1585 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने तीन सेंचुरी और 10 अर्धशतक जड़े थे.
केएल राहुल के बारे में एक MEME को रोहित शर्मा ने किया लाइक, पोस्ट हुआ वायरल - केएल राहुल
विंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के दूसरे दिन केएल राहुल ने महज 13 रन बनाए जिसके बाद क्रिकेट फैंस का गुस्सा उन पर फूटा है. ऐसे में उनके बारे में कई मीम्स बनाए गए. एक मीम को तो रोहित शर्मा ने लाइक भी किया है.
यह भी पढ़ें- पुजारा के रूप में अपना पहला टेस्ट विकेट लेकर अच्छा महसूस हो रहा है : रहकीम
अब भारतीय फैंस चाहते हैं कि केएल राहुल की जगह पर रोहित शर्मा को मौका दिया जाए. उन्होंने टी-20 और वनडे में कमाल का खेल दिखाया है. उन्होंने केएल राहुल पर बने एक मीम को लाइक किया है. उस मीम में लिखा था- केएल राहुल का एवरेज टेस्ट क्रिकेट में 35 का है, और वो कई भारतीयों के लिए ब्रैडमैन हैं. रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में 40 का एवरेज है और पिछले दो साल से टेस्ट में उनका एवरेज है 70 रन.