दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL12: रोहित को विकेट पर मारना पड़ा महंगा, भरना पड़ेगा जुर्माना - आईपीएल

रोहित शर्मा पर आईपाएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने पर 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.

rohit sharma

By

Published : Apr 29, 2019, 11:12 AM IST

कोलकाता: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान आउट होने के बाद निराशा में विकेटों पर बल्ला मारने के लिये मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगा है.

रोहित शर्मा

रोहित को कल ईडन गार्डन्स पर खेले गए मैच में जब पगबाधा आउट दिया गया तो उन्होंने निराशा में बल्ला नानस्ट्राइकर छोर पर विकेटों में पर मारा इस तरह से उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता का उल्लंघन किया.रोहित ने आईपीएल आचार संहिता के लेवल एक के दोष 2.2 को स्वीकार किया है.

ये पढ़ें: KKR vs MI : पांड्या की बेजोड़ रिकॉर्ड पारी हुई बेकार, मेजबानों ने दर्ज की 34 रनों से जीत

आईपीएल की विज्ञप्ति के अनुसार, "शर्मा ने आईपीएल आचार संहिता के लेवल एक दोष 2.2 को स्वीकार लिया है और उन्हें जुर्माना मंजूर है."

आपको बता दें कि मुंबई इंडियन्स ने ये मैच 34 रन से गंवाया दिया था. हार्दिक पांड्या के 34 गेंदों में 91 रन की तूफानी पारी के बावजूद भी मुंबई केकेआर के पहाड़ जैसे स्कोर को पा नहीं सकी. केकेआर ने इस जीत से लगातार छह मैच हारने का क्रम तोड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details