नई दिल्ली : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने टीम इंडिया की दीवार के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ की जमकर प्रशंसा की है. स्वान ने कहा है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में द्रविड़ जैसा बेहतरीन खिलाड़ी नहीं देखा है.
11 साल के बच्चे जैसा अनुभव
शॉट खेलते हुए राहुल द्रविड़ दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने जॉन राइट की कोचिंग में 2000 में केंट के लिए खेला था. इंग्लैंड के अनुभवी स्पिनर स्वान ने एक लाइव चैट में कहा कि द्रविड़ के सामने मुझे 11 साल के बच्चे जैसा अनुभव होता था.
उन्होंने कहा, ''राहुल द्रविड़ का विकेट मेरे लिए बड़ा था. मैंने केंट में उन्हें गेंदबाजी की और वह अविश्वसनीय बल्लेबाज थे. उनके सामने मुझे 11 साल के बच्चे जैसा अनुभव होता था.''
मुझे द्रविड़ का विकेट नहीं मिलता था
राहुल द्रविड़ और ग्रीम स्वान उन्होंने कहा, ‘मैंने बेहतरीन गेंद पर उन्हें आउट किया. आम तौर पर मुझे उनका विकेट नहीं मिलता था.''
द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों में 52.62 की औसत से कुल 13288 रन बनाए हैं. 344 वनडे मैचों में 10889 रन और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 31 रन बनाए थे. ग्रीम स्वान ने इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए 60 टेस्ट मैचों में 255 विकेट झटके हैं. 79 वनडे मैचों में उनके नाम 104 विकेट दर्ज है. वहीं अंतरराष्ट्रीय टी20 में स्वान के नाम 39 मैचों में 51 विकेट हैं.