दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'मुझे अपने बल्लेबाजी क्रम से कभी कोई शिकायत नहीं रही हैं'

अजिंक्य रहाणे ने कहा 'बल्लेबाजी क्रम को लेकर मैं खुद पर कोई दबाव नहीं डालना चाहता और जहां भी मुझे मौका मिलता है वहां मैंने प्रदर्शन किया है'

rahane

By

Published : Mar 20, 2019, 12:46 PM IST

जयपुर : भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को सीमित ओवर प्रारूप में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं लेकिन एकदिवसीय में बल्लेबाजी क्रम के चौथे स्थान के बारे में वह ज्यादा सोचकर दबाव नहीं लेना चाहते.

विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चौथे स्थान के लिए किसी की जगह अभी पक्की नहीं हुई है. इस बात की हालांकि बहुत कम संभावना है कि रहाणे विश्व कप में भारत के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के दावेदार होंगे. लेकिन 90 वनडे खेल चुके रहाणे अपनी मैचों की संख्या जरूर बढ़ाना चाहेंगे.

अजिंक्य रहाणे


आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने कहा, 'मुझे अपनी बल्लेबाजी क्रम के बारे में कभी कोई शिकायत नहीं रही है और जहां भी मुझे मौका मिला मैंने प्रदर्शन किया है.'

मैं भारतीय टीम में चौथे क्रम के बल्लेबाजी के बारे में सोचकर खुद पर कोई दबाव नहीं डालना चाहता और बल्लेबाजी क्रम बहुत सारी चीजों पर निर्भर करता है. मैं भारत के लिए किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details