मेलबर्न :स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मंगलवार को यहां भारत के दूसरे टेस्ट में जीत के साथ सीरीज बराबर करने के बाद कहा कि नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ड्रेसिंग रूम में धैर्य लेकर आए.
एडिलेड में दिन-रात्रि टेस्ट की दूसरी पारी में अपने टेस्ट इतिहास के 36 रन के न्यूनतम स्कोर पर सिमटने के बाद मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर भारतीय टीम ने रहाणे के नेतृत्व में जोरदार वापसी करते हुए आठ विकेट की यादगार जीत के साथ चार मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की.
यह भी पढ़ें- चालाक कप्तान हैं रहाणे, शांति से करते हैं काम : शास्त्री
स्टार ऑफ स्पिनर अश्विन ने कहा, "36 रन पर आउट होने के बाद वापसी कभी आसान नहीं थी. अपने देश के क्रिकेट पर गर्व है और विराट को गंवाना झटके की तरह था."
उन्होंने कहा, "लेकिन हमने काफी अच्छी वापसी की. ड्रेसिंग रूम में जिंक्स (रहाणे) के धैर्य ने हमें स्थिरता दी जिसकी जरूरत थी और हम इस मैच में अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन कर पाये."
पहले टेस्ट में हार से 0-1 से पिछड़ने के बाद भारत को एक और झटका लगा जब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी दायें हाथ में फ्रेक्चर के साथ श्रृंखला से बाहर हो गए.