दुबई: सनराइजर्स हैदाराबाद के दो युवा खिलाड़ियों-अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए 77 रनों की साझेदारी कर एक रोचक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. ये जोड़ी आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे कम उम्र में 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है.
प्रियम और अभिषेक दोनों की आयु को मिला दिया जाए तो ये 39 साल 335 दिन होती है और संयुक्त रूप से वो सबसे कम उम्र में 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई.
प्रियम और अभिषेक की जोड़ी से पहले ये रिकॉर्ड ऋषभ पंत और संजू सैमसन के नाम था, जिन्होंने कुल उम्र 40 साल 39 दिनों में हैदराबाद के खिलाफ 72 रनों की साझेदारी की थी.
युवा प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग के इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुरूआती झटकों से निकालकर पांच विकेट पर 164 रन तक पहुंचाया.
गर्ग ने 26 गेंद में छह चौकों और एक छक्के के साथ नाबाद 51 रन बनाए जबकि अभिषेक ने 24 गेंद में 31 रन बनाए जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था.