दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

निकोलस पूरन की बल्लेबाजी के फैन हुए सचिन तेंदुलकर, किया ये खास ट्वीट

भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए बताया कि निकोलस पूरन के पिच पर खड़े होने का तरीका और बैकलिफ्ट उन्हें जेपी डुमिनी की याद दिलाती है.

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

By

Published : Oct 21, 2020, 11:11 AM IST

Updated : Oct 21, 2020, 12:06 PM IST

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज निकोलस पूरन बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली के खिलाफ पूरन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल थे. इस दौरान उन्होंने 28 गेंदों का सामना किया.

पूरन की इस पारी की बदौलत पंजाब ने दिल्ली को 5 विकेट से मात दी. दिल्ली ने पहले खेलते हुए शिखर धवन (नाबाद 106) के शतक की बदौलत 164 रन बनाए थे, जबकि पंजाब ने 19 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

किंग्स इलेवन पंजाब

उनकी इस पारी से भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने काफी प्रभावित हुए हैं. सचिन ने ट्वीट करते हुए बताया कि पूरन के पिच पर खड़े होने का तरीका और बैकलिफ्ट उन्हें जेपी डुमिनी की याद दिलाती है.

निकोलस पूरन की बल्लेबाजी पर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "निकोलस पूरन ने कई ताकतवर शॉट्स खेले. वह क्लीन स्ट्राइकर हैं. उनका स्टांस और बैकलिफ्ट मुझे जेपी डुमिनी की याद दिलाते हैं."

दिल्ली पर जीत के साथ पंजाब के अब 10 मैचों में 8 अंक हो गए हैं और टीम तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, 14 अंकों के साथ दिल्ली टॉप पर बनी हुई है.

निकोलस पूरन

बता दें कि पूरन ने इस सीजन में 10 मैचों में 183.22 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से कुल 295 रन बना चुके हैं. उनका उच्चतम स्कोर 77 रन रहा है. इस सीजन में उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं जबकि 21 चौके और 22 छक्के जड़े हैं.

Last Updated : Oct 21, 2020, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details