हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज निकोलस पूरन बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली के खिलाफ पूरन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल थे. इस दौरान उन्होंने 28 गेंदों का सामना किया.
पूरन की इस पारी की बदौलत पंजाब ने दिल्ली को 5 विकेट से मात दी. दिल्ली ने पहले खेलते हुए शिखर धवन (नाबाद 106) के शतक की बदौलत 164 रन बनाए थे, जबकि पंजाब ने 19 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
उनकी इस पारी से भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने काफी प्रभावित हुए हैं. सचिन ने ट्वीट करते हुए बताया कि पूरन के पिच पर खड़े होने का तरीका और बैकलिफ्ट उन्हें जेपी डुमिनी की याद दिलाती है.