नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे का मानना है कि कोविड-19 के बाद जब क्रिकेट की वापसी होगी तो खिलाड़ियों को पुरानी लय हासिल करने में तीन से चार सप्ताह का समय लग सकता है. रहाणे ने कहा कि यह चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन महीने भर के समय में खिलाड़ी अपनी लय हासिल कर सकते हैं.
रहाणे ने एक वेबीनार में कहा, "यह चुनौतीपूर्ण होगा. मैं अपने घर पर तो वर्कआउट कर रहा हूं और फिट रहने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि कोविड-19 के बाद मैदान पर लय हासिल करने में खिलाड़ियों को तीन से चार सप्ताह लग सकते हैं. यह हर किसी क्रिकेटर के लिए चुनौतीपूर्ण होगा."
रहाणे का मानना है कि जब क्रिकेट शुरू होगी तो हो सकता है कि मैदान पर कुछ चीजें बदलें जैसे विकेट लेने का जश्न.
रहाणे ने कहा, "क्रिकेट की वापसी पर मैदान पर कुछ चीजों में बदलाव हो सकता है. हो सकता है कि हम लोग विकेट लेने का जश्न पहले जैसे न मनाएं और सिर्फ नमस्ते करें. आप चीजों को हल्के में नहीं ले सकते. जब भी क्रिकेट शुरू होगा, मुझे लगता है कि सुरक्षा ज्यादा अहम होगी. क्रिकेट के मैदान पर ज्यादा कुछ शायद न बदले लेकिन बाहर शायद स्थिति थोड़ी बहुत बदल जाए."
देश के लिए 65 टेस्ट, 90 एकदिवसीय और 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले इस खिलाड़ी ने गेंद पर लार या पसीना लगाने पर रोक को लेकर कहा, "मुझे नहीं पता कि इस मामले पर आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) और दूसरे क्रिकेट बोर्ड क्या फैसला लेंगे. व्यक्तिगत तौर पर मैं इस कोविड-19 के दौर को खत्म होना का इंतजार करूंगा. जब क्रिकेट शुरू होगा तब हम सबको पता चल जाएगा क्या नियम होगा."
टेस्ट में 11 शतक की मदद से 4203 रन बनाने वाले दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में उनका सामना करना चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन अभी सब का स्वास्थ्य जरूरी है. भारतीय टेस्ट उपकप्तान ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना हमेशा मुश्किल रहा है. वह शानदार टीम है, लेकिन अभी मैं क्रिकेट के बारे में नहीं सोच रहा हूं. सबका स्वास्थ्य जरूरी है. जब चीजें ठीक होंगी तो इस बारें सरकार , क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी फैसला लेंगे."