दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मिसबाह के एक साल के काम का आंकलन करेगी PCB - मिसबाह उल हक

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने मीडिया से कहा कि वह और चेयरमैन एहसान मनी जल्द ही मिसबाह के साथ बैठक करके उनके प्रदर्शन के बारे में चर्चा करेंगे.

Misbah's-ul-Haq
Misbah's-ul-Haq

By

Published : Oct 8, 2020, 6:26 PM IST

कराची:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से पहले राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक के एक साल के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा.

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने मीडिया से कहा कि वह और चेयरमैन एहसान मनी जल्द ही मिसबाह के साथ बैठक करके उनके प्रदर्शन के बारे में चर्चा करेंगे.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

वसीम खान ने कहा, "हम उनसे भविष्य की योजनाओं, विशेषकर जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला के बारे में भी पूछेंगे कि उनकी युवा खिलाड़ियों को इस टीम के खिलाफ उतारने की योजना है या नहीं."

पाकिस्तानी टीम मुल्तान और रावलपिंडी में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी. जिम्बाब्वे की टीम इस महीने देश में पहुंच रही है. श्रृंखला 30 अक्टूबर से पहले वनडे के साथ शुरू होगी और दौरे का अंतिम मैच 10 नवंबर को रावलपिंडी में टी20 मैच होगा.

मिसबाह उल हक

एक विश्वस्त सूत्र ने कहा कि जब पीसीबी के शीर्ष अधिकारी मिसबाह से मिलेंगे तो वे उन्हें बोर्ड की नई आचार संहिता के बारे में भी बतायेंगे जो किसी को भी बोर्ड में दो पद पर काबिज होने की अनुमति नहीं देती.

बता दें कि मिस्बाह को पिछले साल अक्टूबर में मिकी आर्थर की जगह पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हेड और चीफ सेलेक्टर बनाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details