दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान जुलाई में करेगी इंग्लैंड का दौरा, सीरीज खेलने से मना करने वाले खिलाड़ियों पर नहीं होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई - पाकिस्तान का इंग्लैंड

वसीम खान ने कहा कि, 'अगर कोई खिलाड़ी नहीं जाना चाहता तो हम उसके फैसले को स्वीकार करेंगे और उसके खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी.'

pakistan cricket team
pakistan cricket team

By

Published : May 17, 2020, 1:59 PM IST

Updated : May 17, 2020, 3:57 PM IST

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप झेल रहे इंग्लैंड का टेस्ट और टी20 दौरा करने को राजी हो गया है लेकिन अगर इस घातक बीमारी को लेकर खिलाड़ियों को कोई आशंका होती है तो उन्हें दौरे पर जाने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा.

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने एक समाचार चैनल से कहा कि पाकिस्तान तीन टेस्ट और तीन टी20 मैचों के लिए ‘सैद्धांतिक रूप से’ इंग्लैंड दौरे पर जाने पर सहमत हो गया है.

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान

वसीम ने कहा, "दौरे को लेकर शुक्रवार को ईसीबी (इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड) के साथ हमने विस्तृत और समग्र चर्चा की और पीसीबी अपनी क्रिकेट टीम को जुलाई में इंग्लैंड भेजने के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गया है."

शुक्रवार को वीडियो लिंक के जरिए हुई चर्चा में सहमति बनी कि पाकिस्तान उन स्टेडियमों में दर्शकों की गैरमौजूदगी में मैच खेलेगा जहां स्टेडियम में अंदर ही होटल की व्यवस्था है, लेकिन खिलाड़ियों को उनकी इच्छा के विपरीत दौरे पर जाने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा.

वसीम ने कहा, "अगर कोई खिलाड़ी नहीं जाना चाहता तो हम उसके फैसले को स्वीकार करेंगे और उसके खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी."

उन्होंने हालांकि कहा कि उन्हें मिली सूचना के अनुसार सभी खिलाड़ी दौरे पर जाना चाहते हैं. वसीम ने कहा कि जुलाई के पहले हफ्ते में 25 खिलाड़ी चार चार्टर्ड विमानों में इंग्लैंड जाएंगे और उन्हें वहां पृथक रखा जाएगा.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

वसीम ने कहा, "टेस्ट श्रृंखला के लिए मैनचेस्टर और साउथेम्पटन संभावित स्थल हो सकते हैं और ईसीबी तीसरे स्थल की घोषणा जल्द करेगा."

वसीम ने कहा कि वह अगले हफ्ते दौरे से संबंधित जानकारियां टेस्ट कप्तान अजहर अली और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान बाबर आजम को देंगे. उन्होंने साथ ही कहा कि दौरे पर जाने से पहले सरकार से स्वीकृति ली जाएगी.

इंग्लैंड में कोरोना वायरस के कारण 27 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है और एक लाख 30 हजार से अधिक लोगों के इस महामारी से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

Last Updated : May 17, 2020, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details