दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पंत को आक्रामकता और सतर्कता में संतुलन बनाना आता है : शास्त्री

भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि वह समझते हैं. उन्हें पता है कि उनका स्वाभाविक खेल क्या है.

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

By

Published : Jan 20, 2021, 6:54 PM IST

ब्रिस्बेन: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि युवा ऋषभ पंत एक अच्छे श्रोता हैं और उन्हें पता है कि स्वाभाविक आक्रामकता तथा सतर्कता में संतुलन कैसे बनाया जाता है. पंत ने मंगलवार को 138 गेंदों पर नाबाद 89 रनों की पारी खेल भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दिलाई.

पंत ने इस पारी में धीमी शुरुआत की थी और शुरुआती 84 गेंदों पर महज 34 रन बनाए थे. इसके बाद अगली 54 गेंदों पर उन्होंने 55 रन बनाए.

भारतीय कोच रवि शास्त्री

शास्त्री ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, "पंत एक अच्छे श्रोता हैं. वह समझते हैं. उन्हें पता है कि उनका स्वाभाविक खेल क्या है. उन्हें साथ ही पता है कि सर्तक कब रहना है और आक्रामक कब होना है, वह इसमें संतुलन बनाना जानते हैं."

भारत से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में 'व्यापक फेरबदल' संभव : वॉर्न

उन्होंने कहा, "एक कोच के तौर पर कोई भी किसी भी खिलाड़ी का स्वाभाविक खेल बदलना नहीं चाहता. लेकिन कई बार आप जल्दबाजी कर जाते हैं. यह खेल आपको सिखाता है. उन्होंने दोनों मैचों में यह बताया है. उन्होंने सिडनी में 90 तकरीबन रन बनाए थे. अगर वह 45 मिनट और रुक जाते तो कहानी कुछ और होती."

ऋषभ पंत

उन्होंने कहा, "वह उस शॉट से निराश थे. उन्होंने उससे कुछ सीखा और आज (मंगलवार) को यह सुनिश्चित किया कि वह मैच जिताकर लौटें."

ABOUT THE AUTHOR

...view details