दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के शेड्यूल में बदलाव चाहते हैं मिस्बाह - मिसबाह उल हक

पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने कहा है कि मैं चाहता हूं कि आईसीसी चैंपियनशिप को पूरा करे ओर सभी टीमें अपने मैच खेलें.

Misbah-ul-Haq
Misbah-ul-Haq

By

Published : Oct 23, 2020, 1:58 PM IST

कराची :पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का आयोजन उसी तरह से करना चाहिए जैसी उसकी योजना बनायी गयी थी और इसके लिए उसकी अवधि बढ़ाने में भी गुरेज नहीं करनी चाहिए.

कोविड-19 महामारी के कारण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में व्यवधान पड़ा है और रिपोर्टों के अनुसार आईसीसी उन मैचों में अंक बांटने पर विचार रहा है जो नहीं खेले गए हैं.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप

पूर्व कार्यक्रम के अनुसार चैंपियनशिप का समापन जून – जुलाई 2021 में इंग्लैंड में होने वाले फाइनल से होगा.

मिस्बाह ने एक यूट्यूब चैनल पर साक्षात्कार में कहा, "कोविड-19 के कारण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्रभावित हुई है लेकिन मैं चाहता हूं कि आईसीसी चैंपियनशिप को पूरा करे ओर सभी टीमें अपने मैच खेलें."

आईसीसी

उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि मैचों का कार्यक्रम फिर से तय किया जाना चाहिए क्योंकि प्रत्येक टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए उचित मौका मिलना चाहिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details