दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नेपियर टी20 : रिजवान के दम पर जीता पाकिस्तान - Shaheen Afridi

टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड पर चार विकेट से जीत दर्ज की लेकिन मेजबान टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम किया.

मोहम्मद रिजवान
मोहम्मद रिजवान

By

Published : Dec 22, 2020, 5:08 PM IST

नेपियर: विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (89) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ने यहां मैक्लीन पार्क मैदान पर मंगलवार को खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया.

पाकिस्तान ने जीत के लिए जरूरी 174 रन 19.4 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर बना लिए. रिजवान ने 59 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के लगाए. उनके अलावा मोहम्मद हफीज ने 29 गेंदों पर तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से 41 रनों की पारी खेली.

इफ्तिखार अहमद 14 रन बनाकर नाबाद लौटे. हैदर अली ने 11 और खुशदिल शाह ने 14 रन बनाए.

न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी और स्कॉट कुगेलिन ने दो-दो विकेट लिए.

पृथ्वी शॉ पर बोले जो बर्न्स, 'अभी नहीं लेकिन सीरीज खत्म होने के बाद जरूर टिप्स दूंगा'

इससे पहले, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए कीवी टीम को 20 ओवरों में सात विकेट पर 173 रनों पर सीमित कर दिया.

कीवी टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज शीफर्ट ने 35, कॉनवे ने 45 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 63 तथा ग्लेन फिलिप्स ने 20 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 31 रन बनाए.

विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ ने चार ओवरों में 20 रन खर्च करते हुए तीन सफलता हासिल की जबकि शाहीन अफरीदी और हैरिस रौफ ने दो-दो विकेट लिए.

कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details