दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'पाकिस्तान ने पीसीबी से न्यूजीलैंड दौरे से हटने के विकल्प पर चर्चा की थी' - मिसबाह उल हक

पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक से जब पूछा गया कि जब टीम क्वांरटीन में थी तो क्या टीम के घर लौटने के विकल्प के बारे में चर्चा की गयी थी तो उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से, ये सामान्य हालात नहीं थे और हमने क्रिकेट बोर्ड से विकल्पों के बारे में चर्चा की थी.

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

By

Published : Dec 11, 2020, 7:46 PM IST

कराची : मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से न्यूजीलैंड दौरे से हटने के विकल्प पर चर्चा की थी जब वे क्वांरटीन में थे लेकिन खिलाड़ियों और अधिकारियों ने दौरा पूरा करने का फैसला किया.

पाकिस्तान का न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैचों के लिए दौरा अगले हफ्ते से शुरू हो रहा है लेकिन पाकिस्तान के आठ सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने और स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के कुछ उल्लंघन के बाद इस दौरे पर संदेह के बादल छा गए थे.

मिसबाह उल हक

क्वांरटीन में तीसरे दिन प्रोटोकॉल उल्लघंन के बाद न्यूजीलैंड स्वास्थ्य अधिकारियों ने टीम के छोटे समूह में ट्रेनिंग करने की छूट को रद कर दिया था.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

मिसबाह से जब पूछा गया कि जब टीम क्वांरटीन में थी तो क्या टीम के घर लौटने के विकल्प के बारे में चर्चा की गयी थी तो उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से, ये सामान्य हालात नहीं थे और हमने क्रिकेट बोर्ड से विकल्पों के बारे में चर्चा की थी लेकिन अंत में हमने फैसला किया था कि अब हम न्यूजीलैंड में इतने समय से रह रहे हैं तो हमें दौरा पूरा करना चाहिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details