दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'श्रीलंका टीम को दौरे के लिए एक भी पैसा नहीं दिया' - Pakistan Cricket Board

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को पैसे देने की चर्चाओं को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि हम श्रीलंका को एक धेला भी नहीं दे रहे हैं. वे बिना ऐसे किसी भुगतान के पाकिस्तान आ रहे हैं.

Waism Khan

By

Published : Sep 24, 2019, 7:44 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:00 PM IST

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इन चर्चाओं को खारिज किया है कि पाकिस्तान दौरे के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम को राजी करने के लिए उसे धन दिया गया है. एक पाकिस्तानी अखबार से बातचीत में पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वसीम खान ने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट टीम को पाकिस्तान दौरे के लिए एक पैसा भी नहीं दिया गया है.

श्रीलंका क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा काफी ऊहापोह के बाद हो रहा है. सुरक्षा कारणों से टीम में प्रमुख खिलाड़ी नहीं हैं और श्रीलंका की कम स्तर की टीम सीमित ओवर मैचों की श्रृंखला खेलने पाकिस्तान के दौरे पर आई है. दौरे पर छाई अनिश्चितता के छंटने पर ये चर्चाएं शुरू हो गईं कि पीसीबी ने दौरे के लिए भारी-भरकम भुगतान किया है.

श्रीलंका टीम का पाकिस्तान दौरा

लेकिन, वसीम खान ने इससे साफ इनकार करते हुए कहा, "हम श्रीलंका को एक धेला भी नहीं दे रहे हैं. वे बिना ऐसे किसी भुगतान के पाकिस्तान आ रहे हैं."

खान ने ये भी कहा कि पाकिस्तान में सुरक्षा हालात अब बहुत बेहतर हो चुके हैं. ऐसे में अब घरेलू श्रृंखलाओं को संयुक्त अरब अमीरात में नहीं कराया जाएगा और इनका आयोजन देश में ही कराया जाएगा.

श्रीलंका टीम

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान अब सुरक्षित है. अब कोई वजह नहीं है कि विदेशी टीमें पाकिस्तान न आएं या हम अपनी घरेलू सीरीज कहीं बाहर जाकर खेलें. इसके अलावा ये भी है कि संयुक्त अरब अमीरात में खेलना काफी महंगा सौदा साबित हो रहा है."

उन्होंने कहा कि श्रीलंका के दौरे के बाद बांग्लादेश की महिला और अंडर-16 टीमें पाकिस्तान आएंगी. उन्होंने ये भी बताया कि श्रीलंका दौरे के दौरान सुरक्षा स्थिति को देखने के लिए कई देशों के क्रिकेट प्रतिनिधि पाकिस्तान आ रहे हैं.

Last Updated : Oct 1, 2019, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details