हैमिल्टन:न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीन मौचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को शानदार पारी खेली थी.
राहुल की इस अर्धशतकीय पारी के लिए भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने जमकर तारीफ की. मांजरेकर ने राहुल के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, सिर्फ केएल राहुल ही 360 डिग्री बैटिंग कर सकते हैं.
पहले वनडे में पांचवे स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे लोकेश राहुल में मौके को भूनाते हुए 64 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाए थे जिसमें तीन चौके और छह छक्के शामिल थे.
हालांकि भारत ये मैच नहीं जीत पाया और न्यूजीलैंड ने उसे चार विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही कीवियों ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
सेडन पार्क मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 347 रन का विशाल स्कोर बनाया था. लेकिन न्यूजीलैंड ने 48.1 ओवर में छह विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने 84 गेंदो पर 10 चौके और चार छक्के के साथ नाबाद 109 रन बनाए थे. उनके अलावा हेनरी निकोलस ने 78, कप्तान टॉम लॉथम ने 69 और मार्टिन पुप्टिल ने 32 रनों का योगदान दिया.
भारत की ओर से श्रेयस अय्यर के करियर के पहले शतक के अलावा कप्तान विराट कोहली और लोकेश राहुल के अर्धशतकों ने न्यूजीलैंड के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था.
न्यूजीलैंड के खिलाफ केएल राहुल भारत के लिए नई सलामी जोड़ी पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल पदार्पण कर रहे थे. पृथ्वी ने जहां 20 रन बनाए तो मयंक ने 32 रन. दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़ टीम को सधी हुई शुरूआत दी थी.
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच शनिवार को ऑकलैंड में खेला जाएगा.