दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO : 'कप्तान कोहली की बदौलत ही मुझे हैट्रिक मिली' - india vs wetindies

जमैका टेस्ट में हैट्रिक लेने के बाद जसप्रीत बुमराह ने अपनी इस हैट्रिक का श्रेय भारतीय कप्तान विराट कोहली को दिया है. उन्होंने कहा कि वे अपील के बारे में निश्चित नहीं थे.

thumbnail

By

Published : Sep 1, 2019, 4:25 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 1:59 AM IST

जमैका : बेहतरीन लाइन-लेंथ, तेज रफ्तार और उछाल से इन दिनों वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की जमकर खबर ले रहे जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली हैटट्रिक भी ली.

बुमराह ने इस हैट्रिक का श्रेय कप्तान विराट कोहली को दिया है. बुमराह द्वारा वेस्टइंडीज के बल्लेबाज को आउट करने के बाद स्टंप माइक में सुना जा सकता था कि कोहली कह रहे थे, 'कितना बढ़िया गेंदबाज है ये. कितना बढ़िया गेंदबाज है.'

इस तेज गेंदबाज ने सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी में हैट्रिक सहित 6 विकेट झटक लिए हैं. उनकी हैटट्रिक का श्रेय कप्तान कोहली को भी जाता है, जिन्होंने रोस्टन चेज का रिव्यू कराया, जिन्हें पहले मैदानी अंपायर पॉल रेफेल ने नॉट आउट करार दिया था. लेकिन रिव्यू के बाद वे आउट निकले और बुमराह की हैट्रिक का तीसरा शिकार बने.

'बीसीसीअई टीवी' पर बातचीत के दौरान कोहली माइक पकड़े थे और बुमराह ने कहा, 'सच कहूं तो मुझे नहीं पता था, मैं इस अपील के बारे में निश्चित नहीं था.

मुझे लगा कि ये बल्ला था इसलिए मैंने ज्यादा अपील नहीं की थी लेकिन अंत में ये अच्छा रिव्यू निकला. इसलिए मुझे लगता है कि मुझे ये हैट्रिक कप्तान की बदौलत मिली.'

यह भी पढे- भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का करार पांच सितंबर से होगा लागू

बुमराह ने कहा, 'कभी-कभार जब विकेट से इतनी मदद मिलती है, जैसा हमने पिछली पारी में भी देखा कि इसमें काफी उछाल था और उन्हें काफी उछाल मिल रहा था. उन्हें मूवमेंट भी मिल रहा था.'

उन्होंने कहा, 'इसलिए कभी कभार, जब इतनी मदद मिलती है तो आप ललचा जाते हो. आप विकेट के लिए आक्रामक हो सकते हो और उस समय आपको चीजें सरल रखनी होती हैं. आप अच्छी गेंद फेंककर दबाव डालने की कोशिश करते हो. मेरे दिमाग में यही सब चीजें चल रही थीं.'

Last Updated : Sep 29, 2019, 1:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details