दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

10 अप्रैल को पांड्या-राहुल की होगी पेशी

पांड्या और लोकेश राहुल 10 अप्रैल को बीसीसीआई लोकपाल डी.के. जैन के सामने पेश होंगे.

By

Published : Apr 1, 2019, 7:19 PM IST

pandya and rahul

नई दिल्ली: एक टीवी शो पर महिलाओं को लेकर विवादास्पद बयान देने वाले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल 10 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड लोकपाल डी.के. जैन के सामने पेश होंगे.

यह दोनों वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होने वाले मैच के दिन लोकपाल से मिलेंगे.

बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने बताया कि लोकपाल दोनों क्रिकेट खिलाड़ियों से अलग-अलग मिलेंगे और इसके बाद कोई फैसला लेंगे.

पांड्या और राहुल

अधिकारी ने कहा, "जैन मुंबई और पंजाब के बीच होने वाले मैच के लिए मुंबई आएंगे और इस मौके पर दोनों खिलाड़ियों से बात करेंगे. वह दोनों खिलाड़ियों की राय जानेंगे. इसके बाद वह अपनी रिपोर्ट दाखिल करेंगे."

पांड्या और राहुल ने एक टीवी शो में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बातें की थीं. इसी के बाद दोनों पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया गया था और जांच के आदेश दे दिए गए थे.

अधिकारी से जब पूछा गया कि विश्व कप पास है और ऐसे में क्या इस मुद्दे को जल्दी सुलझाने की जरूरत है. इस पर अधिकारी ने कहा, "निश्चित ही हम इस मुद्दे को जल्दी निपटाना चाहते हैं. हम इसे विश्व कप से पहले निपटाना चाहते हैं ताकि कोई अड़चन नहीं आए."

जैन ने कहा, "मैंने बीते सप्ताह दोनों खिलाड़ियों को नोटिस दे दिया था. एक स्वाभिवक न्याय के लिए दोनों पक्षों का सुनना बेहद जरूरी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details