दिल्ली

delhi

टीम इंडिया ने रचा इतिहास, 200 से अधिक के स्कोर को सबसे ज्यादा हासिल करने वाली बनी पहली टीम

By

Published : Jan 24, 2020, 5:49 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 6:28 AM IST

ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ 204 रनों के लक्ष्य को चेज कर भारतीय टीम टी-20 इंटरनैशनल में सबसे अधिक चार बार 200 से अधिक का लक्ष्य चेज करने वाली पहली टीम बन गई है.

NZvsIND
NZvsIND

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 इंटरनैशनल मैचों में सबसे अधिक चार बार 200 से अधिक का लक्ष्य चेज किया है. दूसरे नम्बर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने दो बार ये कारनामा किया है. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और कतर ने एक-एक बार ये कारनामा किया है.

भारत ने शुक्रवार को ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ 204 रनों के लक्ष्य को चेज किया और एक ओवर शेष रहते जीत हासिल की. ये भारत का तीसरा सबसे बड़ा सफल चेज है.

भारतीय क्रिकेट टीम

इससे पहले भारत ने 2019 में हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी. इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.

2009 में भारत ने मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ 207 रनों के लक्ष्य का सफल पीछा किया था और इसके अलावा 2013 में भारत ने राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 202 रनों के लक्ष्य को चेज करते हुए जीत हासिल की थी.

श्रेयस अय्यर

इन सबके अलावा भारत ने 2018 में ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ 199 तथा 2016 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत पाई थी.

जहां तक न्यूजीलैंड की बात है तो उसके खिलाफ इससे पहले सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने 2018 में ऑकलैंड में ही 244 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी.

ट्वीट

बता दें कि ऑकलैंड में खेले गए इस मैच में श्रेयस अय्यर को 58 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

राहुल ने 27 गेंदों की पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाते हुए 56 रन बनाए. उन्होंने विराट कोहली (45) के साथ दूसरे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की.

विराट कोहली और केन विलियमसन

लेकिन जब ये दोनों आउट हो गए तब भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी अय्यर ने ली और 29 गेंदों पर पांच चौकों तथा तीन छक्कों की मदद से तेज तर्रार नाबाद 58 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई.

भारत की ओर से चहल, बुमराह, शिवम, शार्दूल और जडेजा ने एक-एक सफलता हासिल की. मोहम्मद शमी और शिवम काफी महंगे साबित हुए. शमी ने चार ओवर में 53 रन खर्च किए जबकि शिवम ने तीन ओवर में 44 रन दिए.

Last Updated : Feb 18, 2020, 6:28 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details