वेलिंग्टन : नियमित कप्तान केन विलियमसन के बिना खेल रही न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार के खेल का अंत हेनरी निकोलस के शानदार शतक के दम पर छह विकेट के नुकसान पर 294 रनों के साथ किया.
निकोलस 207 गेंदों पर 117 रन बनाकर नाबाद हैं. उनके साथ काइल जेमिनसन एक रन बनाकर खेल रहे हैं. निकोलस ने अपनी पारी में अभी तक 15 चौके और एक छक्का लगाया.
विलियमसन की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी कर रहे टॉम लाथम (27) ने अपने सलामी जोड़ीदार टॉम ब्लंडल (14) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े. शेनन ग्रैबिएल ने ब्लंडल और फिर चेमार होल्डर ने लाथम को आउट किया.