'मुझे कोई नहीं रोक सकता'
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण इंग्लैंड में जारी विश्वकप से तीन सप्ताह के लिए बाहर हो गए हैं. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि ऋषभ पंत उनकी जगह ले सकते हैं. वहीं धवन ने आज एक ट्वीट करके कहा है कि 'उन्हें कोई रोक नहीं सकता'
shikhar dhawan
नॉटिंघम : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी के दौरान धवन चोटिल हो गए थे. मैच में बल्लेबाजी के दौरान आस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल की एक गेंद धवन के अंगूठे पर लग गई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धवन की जगह पंत को टीम में शामिल किया जा सकता है. इन सब अटकलों के बीच
धवन ने ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए मुकाबले में शानदार 117 रन बनाए थे और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे. भारत ने ये मैच 36 रनों से जीता था.