दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC2019: 'बड़े रन न बना पाने से हूं निराश'

लोकेश राहुल ने कहा कि, 'बड़े रन न बना पाने से थोड़ा निराश हूं. कड़ी मेहनत करने और शुरुआत के 10 या 15 ओवर खेलने के बाद बड़े रन न बना पाना दुखद है. शुरुआत में 25-30 रन बनाना सबसे मुश्किल होता है.'

KL RAHUL

By

Published : Jun 28, 2019, 1:30 PM IST

मैनचेस्टर: भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल विश्व कप में एक बार फिर अच्छी शुरुआत मिलने के बाद लंबी पारी नहीं खेल पाए. वेस्टइंडीज के खिलाफ भी राहुल केवल 48 रन बना पाए. इससे पहले, उन्होंने दो मैचों में 57 और 30 रनों की पारी खेली.

देखिए वीडियो

राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मैच के बाद कहा, "इस स्तर पर आपको हर चीज के लिए तैयार रहने की जरूरत होती है. अपने देश के लिए खेलने के लिए आपको एक खुली मानसिकता की आवश्यकता होती है, पिछले एक-दो साल से मैं प्रत्येक प्रकार की स्थिति से निपटने की तैयारी कर रहा हूं. सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलना मेरे लिए थोड़ा अधिक आरामदायक और आसान है. मैंने अपने करियर में ज्यादातर एक सलामी बल्लेबाज के रूप में ही खेला हूं."

लोकेश राहुल

राहुल ने कहा, "बड़े रन न बना पाने से थोड़ा निराश हूं. कड़ी मेहनत करने और शुरुआत के 10 या 15 ओवर खेलने के बाद बड़े रन न बना पाना दुखद है. शुरुआत में 25-30 रन बनाना सबसे मुश्किल होता है."

भारतीय टीम 11 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है और सेमीफाइनल में उसकी जगह लगभग पक्की हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details