मैनचेस्टर: भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल विश्व कप में एक बार फिर अच्छी शुरुआत मिलने के बाद लंबी पारी नहीं खेल पाए. वेस्टइंडीज के खिलाफ भी राहुल केवल 48 रन बना पाए. इससे पहले, उन्होंने दो मैचों में 57 और 30 रनों की पारी खेली.
राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मैच के बाद कहा, "इस स्तर पर आपको हर चीज के लिए तैयार रहने की जरूरत होती है. अपने देश के लिए खेलने के लिए आपको एक खुली मानसिकता की आवश्यकता होती है, पिछले एक-दो साल से मैं प्रत्येक प्रकार की स्थिति से निपटने की तैयारी कर रहा हूं. सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलना मेरे लिए थोड़ा अधिक आरामदायक और आसान है. मैंने अपने करियर में ज्यादातर एक सलामी बल्लेबाज के रूप में ही खेला हूं."