दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया - nz vs wi news

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में कीवी टीम ने विंडीज को पांच विकेट से हरा दिया.

लॉकी फर्ग्युसन
लॉकी फर्ग्युसन

By

Published : Nov 27, 2020, 6:16 PM IST

ऑकलैंड :लॉकी फर्ग्युसन की शानदार तेज गेंदबाजी और जिमी नीशाम के नाबाद 48 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को वर्षाबाधित पहले टी20 क्रिकेट मैच में शुक्रवार को डकवर्थ लुईस प्रणाली से पांच विकेट से हरा दिया.

यह भी पढ़ें- कोविड-19 के कारण स्थगित हुआ PBL का छठा चरण

नीशाम ने टी20 क्रिकेट में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया और डेवोन कोंवे (41) के साथ 77 रन की साझेदारी की. उन्होंने मिशेल सेंटनेर (नाबाद 31) के साथ भी 39 रन की अटूट साझेदारी करके न्यूजीलैंड को चार गेंद बाकी रहते जीत दिलाई.

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 180 रन बनाये जबकि बारिश के कारण मैच प्रति टीम 16 ओवर का कर दिया गया था. जवाब में न्यूजीलैंड ने संशोधित लक्ष्य पांच विकेट खोकर हासिल करते हुए पांच विकेट पर 176 रन बनाये.

वेस्टइंडीज के लिये कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 37 गेंद में नाबाद 75 रन बनाये. उन्होंने अपनी पारी में चार छक्के और आठ चौके जड़े. बारिश के कारण कैरेबियाई पारी में तीन बार खलल पड़ा.

लॉकी फर्ग्युसन

फर्ग्युसन ने पहली ही गेंद पर विकेट लिया और उसी ओवर में एक विकेट और चटकाया. उन्होंने 21 रन देकर पांच विकेट लिये. वह टी20 मैच में पांच विकेट लेने वाले टिम साउदी के बाद दूसरे कीवी गेंदबाज हो गए.

यह भी पढ़ें- AUS vs IND: कंगारू टीम के सामने फेल हुई टीम इंडिया, 66 रनों से गंवाया पहला ODI

न्यूजीलैंड ने एक समय चार विकेट 63 रन पर गंवा दिये थे. इसके बाद नये खिलाड़ी कोंवे ने नीशाम का बखूबी साथ निभाया. कोंवे के आउट होने के बाद नीशाम और सेंटनेर ने पारी को संभाला और टीम को जीत तक ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details